आसान नहीं है ❤सच्चा प्यार मिलना, इन 5 बातों से होती है इसकी पहचान। ❤👇👇 Hindi and English

आसान नहीं है सच्चा प्यार मिलना, इन 5 बातों से होती है इसकी पहचान

By Asianet News HindiFirst Published Feb 20, 2020, 11:09 AM IST
HIGHLIGHTS

कहा गया है कि सच्चा प्यार दुर्लभ होता है। वे लोग खुशनसीब होते हैं, जिन्हें किसी का सच्चा प्यार मिलता है।

True love is not easy to find, these 5 things identify it MJA
रिलेशनशिप डेस्क। 👇👇❤
प्यार तो सभी लोग करते हैं, लेकिन सच्चा प्यार मिल पाना बहुत आसान नहीं होता। सच्चे प्यार को दुर्लभ कहा गया है। आजकल लोगों के रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं। अगर किसी रिश्ते के पीछे स्वार्थ की भावना है या महज शारीरिक आकर्षण तो ऐसा रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता। आजकल अक्सर पार्टनर्स के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर ब्रेकअप होने की नौबत आ जाती है। वहीं, तलाक की बढ़ती दर से भी यह समझा जा सकता है कि रिलेशनशिप में समस्याएं कितनी बढ़ रही हैं। जो सच्चा प्यार करते हैं, वे किसी भी हाल में पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते। अगर पार्टनर में कोई कमी हो तो वे उसे दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन रिश्ता नहीं तोड़ते। लेकिन जिनका प्यार सतही होता है या किसी न किसी मतलब से जुड़ा होता है, उन्हें पार्टनर से रिश्ता तोड़ने में जरा भी देर नहीं लगती। जानें क्या है सच्चे प्यार की पहचान।

1. समर्पण की भावना👇


सच्चे प्यार में समर्पण की भावना होती है। जो सच्चा प्यार करते हैं, वे पार्टनर के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। पार्टनर की खुशी के लिए वे कोई भी तकलीफ उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं, जो लोग मतलब से रिश्ता रखते हैं, उनके लिए त्याग की भावना कोई मायने नहीं रखती।

2. कोई शर्त नहीं रखना👇👇


कहा गया है कि कोई शर्त होती नहीं प्यार में। सच्चे प्यार के लिए यह सबसे सटीक बात कही गई है। जो लोग सच्चा प्यार करते हैं, वे किसी तरह की शर्त नहीं रखते। किसी तरह की ऐसी मांग नहीं रखते, जिसके पूरा नहीं होने पर रिश्ता तोड़ दें। वे अपने पार्टनर को उसकी खूबियों और खामियों के साथ, यानी संपूर्णता में स्वीकार करते हैं। ऐसा नहीं कि कोई खामी नजर आई तो दूर हो गए।


RELATIONSHIP

3. सच बोलना
जो सच्चा प्यार करते हैं, वे पार्टनर से सच बोलते हैं। अक्सर लोग अपनी अच्छाइयों को ही सामने रखते हैं और बुराइयों को छिपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सच्चा प्यार करने वाले अपनी कमियों को भी साफ बता देते हैं। वे यह उम्मीद करते हैं कि पार्टनर के सहयोग से अपनी कमियों को दूर कर सकेंगे। 

4. कड़वी बातें नहीं कहते👇👇


सच्चा प्यार करने वाले पार्टनर से कड़वी बातें नहीं करते। वे किसी भी हाल में अपने पार्टनर को दुखी नहीं देख सकते। इसलिए वे पार्टनर की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाते। वहीं, अगर उनसे कोई गलती हो गई हो तो वे माफी मांगने में भी जरा देर नहीं करते। दिल के सच्चे लोग ही सच्चा प्यार कर सकते हैं। 

5. हर मुसीबत में देते हैं साथ👇👇



जो सच्चा प्यार करते हैं, वे हर मुसीबत में पार्टनर का साथ देते हैं। उसके लिए कोई भी परेशानी झेलने को तैयार रहते हैं। वहीं, सतही संबंध रखने वाले पार्टनर के मुसीबत में पड़ने पर किनाराकशी कर लेते हैं। वे सुख के साथी होते हैं, दुख के नहीं। लेकिन सच्चा प्यार करने वाले दुख की घड़ी में और भी करीब आ जाते हैं।     

   English 👇👇❤❤





 RELATIONSHIP


 It is not easy to find true love, it is recognized by these 5 things


 By Asianet News HindiFirst Published Feb 20, 2020, 11:09 AM IST


 HIGHLIGHTS


 It has been said that true love is rare.  Those people are lucky who get true love of someone.


 


 Relationship Desk.  ?


 Everyone loves love, but finding true love is not very easy.  True love is said to be rare.  Nowadays, the sooner people's relationships are formed, the sooner they break.  If there is a sense of selfishness behind a relationship or just physical attraction then such a relationship cannot last very long.  Nowadays, it is often the case of breakup between partners due to small things.  At the same time, the increasing rate of divorce can also be understood that how much problems are increasing in the relationship.  Those who truly love, they never leave their partner's side under any circumstances.  If there is any deficiency in the partner, then they try to remove it, but do not break the relationship.  But those whose love is superficial or is associated with some or the other means, it does not take any time for them to break the relationship with the partner.  Know what is the identity of true love.


 1. Sense of Surrender


 ?



 In true love there is a feeling of surrender.  Those who truly love, they are ready to do anything for their partner.  They are always ready to take any trouble for the happiness of their partner.  At the same time, for those who are related to meaning, for them the feeling of sacrifice does not matter.


 2. Not placing any condition


 ?



 It has been said that there are no conditions in love.  This is the most accurate thing said for true love.  Those who truly love do not put any condition.  Do not keep any kind of demand, if not fulfilled, break the relationship.  They accept their partner with their strengths and weaknesses, that is, in their entirety.  It is not that if any defect is seen then it has gone away.


 ?



 RELATIONSHIP


 3. Telling the Truth

 Those who truly love speak the truth to their partner.  Often people keep their good in front and try to hide the bad.  But true lovers also clearly tell their shortcomings.  They expect that with the cooperation of their partner they will be able to overcome their shortcomings.


 4. Don't say bitter things



 True love never talks bitterly with the partner.  Under no circumstances can they see their partner unhappy.  So they do not hurt the feelings of the partner.  At the same time, if they have made any mistake, they do not delay in apologizing.  Only sincere people can truly love.


 5. Give with you in every trouble



 Those who truly love, they support their partner in every trouble.  They are ready to face any trouble for him.  At the same time, those who have superficial relationships tend to shy away when their partner gets into trouble.  They are companions of happiness, not of sorrow.  But true lovers come even closer in times of sorrow.

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट